ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शिल्पी राज और शिव कुमार बिक्कू का नया धमाकेदार गाना ‘न तलवार की धार से’ हुआ रिलीज

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सुरीली आवाज सबों के दिलों पर राज करने वाली लोकप्रिय गायक शिल्पी राज और न्यू कमर सिंगर शिव कुमार बिक्कू का नया गाना ‘न तलवार की धार से’ ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। उनका यह गाना एक बार फिर से सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। न्यू ईयर के आगमन से कुछ दिन पहले रिलीज इस गाने को ऑडियन्स से खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। पल्लवी गिरी फिचरिंग इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है।

लिंक : https://youtu.be/Ocv_YBhaOwM

‘न तलवार की धार से’ के रिलीज के बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि अब साल 2022 के कुछ ही दिन बच गए हैं। इस साल सारेगामा हम भोजपुरी ने अपने टार्गेटेड गोल को अचिव किया है। नए – पुराने सभी कलाकारों को लेकर भोजपुरी के सुधि संगीत प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक गाना लाने में और उनके दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उसी कड़ी में यह एक खूबसूरत गाना भी है। अब तक लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया है। अभी तो कुछ ही समय हुए हैं इस गाने के रिलीज हुए। उम्मीद है गाना ‘न तलवार की धार से’ को और प्यार – आशीर्वाद मिलेगा। साथ ही हम भोजपुरी के श्रोताओं से वादा करते हैं कि आने वाले साल में भी सारेगामा हम भोजपुरी आपके लिए क्लास और क्वालिटी मनोरंजन लेकर आएगा।

वहीं, गाने के बारे में शिव कुमार बिक्कू ने बताया कि ‘न तलवार की धार से’ फुल धमाल गाना है। अभी समय भी अब मस्ती और मनोरंजन का है। उसमें हमारा यह गाना खूब फिट आने वाला है। हम अपने संगीतप्रेमियों से आग्रह करेंगे कि आप सभी इस गाने को और बड़ा करें और अपना स्नेह और आशीर्वाद दें। गौरतलब है कि इस गाने लिरिक्स डी एस धीरज ने बनाया है। म्यूजिक रवि राज देवा का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और बिक्रम पासवान हैं। डीओपी महेश वेंकट है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!