किशनगंज : नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी वार्ड पार्षदों का किया गया स्वागत।

नगर परिषद को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है : इंद्रदेव पासवानकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला जदयू द्वारा सोमवार को नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्षा निकहत कलीम एवं 34 वार्डों के सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के नेतृत्व में कुतुबगंज हाट चूड़ीपट्टी स्थित नए बहुउद्देश्यीय भवन में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। सभी को शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ व गुलदस्ते दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने की, जबकि प्रो. बूलंद अख्तर हाशमी ने मंच संचालन के दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर जमशेद आलम, अशोक पासवान, निशू खान, शहनाज बेगम, विजय देव, मो० अंज़ार, नौशेर नजीरी, फिरोज आलम, मो० कलीमुद्दीन, देवन यादव, शम्सुल आलम, फैयाज आलम, टुकटुक सरकार, शफी अहमद, अनिल सिंह, मो० अनवर आदि समेत दिगर वार्ड पार्षद एंव उनके प्रतिनिधि के नाम शामिल हैं। मौके पर मौजूद उस्मान गनी, हाजी जाहिदूरर्हमान, रजा अहमद उर्फ लड्डू, अकरम नूरी, तनवीर अली, मो० कमाल अहमद, किशन पासवान, अमरिंदर झा और सुनील पासवान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निकहत कलीम व सभी वार्ड पार्षदों की जीत के बाद उनके समर्थकों में हर्ष, उल्लास व खुशी की लहर है। नवनिर्वाचित नेता की जीत की खूशी में समर्थकों में जश्न का माहौल है। हर जगह उनका भव्य स्वागत हो रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता किशनगंज नगर परिषद को स्वच्छ व हरा-भरा बनाना, जाम की समस्या से लोगों को बचाना और होल्डिंग टैक्स आदि की समीक्षा करना है।
जबकि उपाध्यक्ष निकहत कलीम ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ सफल बनाया है उन उम्मीदों पर खड़ा उतरना हमारा दायित्व है जिसे पूरा किया जायेगा। इस स्वागत समारोह के आयोजन में आमीर मिन्हाज और मोनाजिर अहसान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तथा पूर्व विधायक मुजाहिद आलम समेत सभी ने बुके भेंट कर व शाल ओढ़ाकर कर बधाई दी।