District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : इंडो नेपाल बोडर से 15 लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु के निर्देश पर जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र में लगातार शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है, और शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर एसपी के दिशा निर्देश पर कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद ख़ां के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मामला बीते दिनों का है जब कुर्लीकोर्ट पुलिस ने क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के झाला से इंडो- नेपाल बॉर्डर से एक महिला अनार देवी, पति-दरेक लाल तांती को 15 लीटर शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।