किशनगंज : एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट ने किया दो दिवसीय कृमि खाद बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाहिनी की सीमा चौकियों के जिम्मेदारी क्षेत्र के 30 ग्रामीण किसानों को दो दिवसीय कृमि खाद बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ध्यान फाउंडेशन गौशाला भूतनाथ मंदिर किशनगंज में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम वर्ष 2022-23 के अंतर्गत निर्मित किए गए वर्मी कंपोस्ट पिट के उद्घाटन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती किसानों को अपने पालतू पशुओं के अपशिष्ट पदार्थ (गोबर) से कृमि खाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वें इस प्रशिक्षण का लाभ उठा कर अपने खेतों की उर्वरक शक्ति को बढ़ा सकें और उन्नति खेती कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकें। वर्मी कंपोस्ट पिट का उद्घाटन मुन्ना सिंह कमांडेंट 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के कर कमलों के द्वारा किया गया इस अवसर पर वाहिनी के उप- कमांडेन्ट चौबा अंगोमचा के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोज कुमार राय, डॉ हेमंत कुमार सिंह तथा सीमावर्ती क्षेत्र के 30 ग्रामीण प्रशिक्षु उपस्थित थे।