किशनगंज : फाटापुकुर के डिक्की तोड़वा गिरोह के तीन बदमाश चढ़े ग्रामीणों के हत्थे, हुई जमकर कुटाई पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती इलाज जारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बरबट्टटा में बाइक सवार तीन बदमाशो के द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान तीनों बदमाश को स्थानीय लोगो ने खदेड़ कर पकड़ लिया और तीनों बदमाशो का जमकर कुटाई की गई। सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को अपने हिरासत में लेते हुए जांच के लिए सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती किया गया।बताया जा रहा है की कोचाधामन के बरबट्टा निवासी इमरान पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपए निकासी कर अपने बाइक के डिक्की में रुपए रख रहे थे, तभी पल्सर सवार तीनों बदमाश इमरान से रुपए छिनतई कर भागने लगे। तभी मौजूद स्थानीय लोगो ने तीनों बदमाशो को घेर कर पकड़ा और जमकर कुटाई किया गया। सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सदर अस्पताल पहुंचे वहीं उन्होंने बताया तीनों आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है पूछ ताछ में अबतक तीनों बदमाशों ने अपना नाम राजा सिंह, अनीश राय एवं राकेश कुमार बताया है। तीनो आरोपी बंगाल के फाटापुकुर के रहने वाले है। वहीं एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि की है वहीं उन्होंने कहा कि तीनो को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। स्वस्थ होने के बाद पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही आगे का खुलासा होगा। तीनो लोगो के पास से दो पल्सर बाइक जब्त किया गया है। वहीं सूचना पर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली।