ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ० चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-*माह नवम्बर 2022 के उपावंटित खाद्यान्न का उठाव की समीक्षा*:- बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत अथमलगोला, दानापुर अनुमंडल अन्तर्गत दानापुर खगौल, मनेर, मसौढ़ी अनुमंडल अन्तर्गत धनरूआ एवं पुनपुन, पटना सदर अनुमंडल अन्तर्गत फुलवारी शरीफ तथा पालीगंज अनुमंडल में दुल्हिन बाजार प्रखंडों में खाद्यान्न उठाव संतोषप्रद नहीं पाया गया। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम के द्वारा बाताया गया कि मोकामा, बिहटा एवं फुलवारी शरीफ के एफसीआई के गोदामों के द्वारा खाद्यान्न ससमय उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को उपलब्ध कराने में विलंब हो रहा है। जिलाधिकारी ने एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक को चेतावनी दी कि इसमें अपेक्षित सुधार नहीं होने कि स्थिति में वरीय पदाधिकारी को संसूचित किया जाऐगा।

अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी के द्वारा सहायक गोदाम प्रबंधक पुनपुन के अनुपस्थित रहने की शिकायत की गयी। उपस्थित सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा बाताया गया कि उनका स्थानांतरण हो गया है। जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक, पटना को इन्हें अविलंब विरमित करते हुए किसी सुयोग्य पदाधिकारी को सहायक गोदाम प्रबंधक, पुनपुन का प्रभार सौंपने का निदेश दिया।

• बैठक में उपस्थित परिवहन अभिकर्ताओं को निदेश दिया गया कि वे खाद्यान्न का ससमय उठाव कर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को डोर स्टेप डिलवेरी के तहत पहुँचाना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक को निदेश दिया गया कि फुलवारी, गोदाम से संबंद्ध संम्पतचक के परिवहन अभिकर्ता को दूरी के लिहाज से पुनपुन गोदाम से संबद्ध करें।

• विक्रम प्रखंड के परिवहन अभिकर्त्ता से धीमी गति से उठाव करने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

माह अक्टूबर में जिला अन्तर्गत पूर्विक्ताप्राप्त श्रेणी में 98 प्रतिशत लाभुकों को, अन्त्योदय श्रेणी के 98 प्रतिशत लाभुकों को एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनागत 94 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न का वितरण किया गया है जो संतोषप्रद है।

• माह अक्टूबर 2022 में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जॉच / छापामारी की समीक्षा की गयी। जिले में कार्यरत कुल 2691 दुकानों के विरूद्ध मात्र 745 दुकानों का निरीक्षण क्षेत्रीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया जो संतोषप्रद नहीं है। बाढ़, पालीगंज एवं पटना सिटी में अपेक्षाकृत कम दुकानों का निरीक्षण किया गया है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया कि विभागीय परिपत्र के आलोक में प्रत्येक माह में उनके क्षेत्रान्तर्गत कम से कम 50 प्रतिशत दुकानों की जाँच करना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निदेशित किया गया कि वे अपने मासिक अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत दुकानों की नियमित जाँच करने हेतु समय एवं पंचायत का नाम अंकित करते हुए नियमित जाँच करना सुनिश्चित किया जाय।

• राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्त्ता (आपूर्ति) को प्रखंडवार लंबित आवेदनों का विवरण तैयार करने का निदेश दिया। उनके द्वारा लंबित आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। सर्वाधिक लंबित मामले पटना सदर तथा मसौढ़ी अनुमंडल में पाये गये। सभी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि संबंधित प्रखंडों को जाँच हेतु आवेदन भेजी गयी है. तथा जैसे-जैसे जॉच पतिवेदन प्राप्त हो रहे है, आवेदनो का निष्पादन किया जा रहा है। इसमें तेजी लाने का निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

• जन वितरण प्रणाली के दुकानों की रिक्तियों के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि ग्रामीण इलाकों की रिक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की कार्रवाई की जाऐ। अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी, दानापुर, बाढ़ एवं पटना सिटी को रोस्टर के अनुसार निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के वर्ष 2020 के मार्जिन मनी के लंबित भुगतान की समीक्षा में जिला पदाधिकारी के द्वारा खेद एवं अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रबंधक राज्य, खाद्य निगम तथा अपर जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम पटना को कड़ी चेतावनी दी गयी। निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर वर्ष 2020 के लंबित मार्जिन मनी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा 10 दिनों के अंदर वर्ष 2020 के बाद के लंबित सभी विक्रेताओं के मार्जिन मनी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

जिला परिवहन समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पटना को निदेश दिया गया कि पटना जिला में डोर स्टेप डिलेवरी हेतु रिक्त ट्रांसपोर्टरों का चयन करने हेतु निविदा का प्रकाशन कर चयन प्रक्रिया पूर्ण करें। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम के द्वारा बताया गया कि नव चयनित फर्म द्वारा वाछित कागजात नहीं जमा किया गया है जिसके कारण चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं किया जा सका है। जिला पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि कागजात नहीं जमा करने की परस्थिति में ब्लैक लिस्ट करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिशित किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button