ठाकुरगंज : नदी की बहती धारा को रोक कर हो रहा खनन, उच्च स्तरीय जांच का विषय।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के तातपौवा पंचायत के तातपौवा गांव से होकर बहने वाली मेची नदी की बहती हुई धारा को रोक कर सीमेंट पाइप लगाकर बालू का रास्ता बनाकर बालू खनन कर ले जाया जा रहा है। तभी अचानक से मेची नदी के बहती हुई पानी की धारा के सामने सीमेंट का बड़ा वाला पाइप और रास्ता टिक नहीं पाया। आखिर किस की परमिशन से नदी की बहती हुई पानी की धारा को बालू का रास्ता बना कर रोका गया और खनन किया जा रहा है। यह लोग प्राकृतिक के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं डरते हैं आखिर यह किस नियम में है कि नदी की बहती हुई धारा को रोककर बालू का खनन करना है जो कि यह लोग कर रहे हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नदी की धारा को रोकने के लिए बालू का सड़क बनाकर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। बालू से बनाई गई सड़क और सीमेंट का बड़ा वाला पाइप नदी की धारा के सामने टिक नहीं पाए और कुछ हिस्सा बहती हुई नदी की धारा में विलीन हो रहा है।