किशनगंज : ठाकुरगंज बीडीओ व बीएसओ पर लगें गम्भीर आरोप

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज बीडीओ व बीएसओ पर गम्भीर आरोप लगाया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को सखुआडाली पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम को एक आवेदन भी सौंपा गया है। दिए गए आवेदन के अनुसार ठाकुरगंज के सखुआडाली पंचायत के निवासी लोगों ने यह आरोप लगाया है कि पूर्व में पीडीएस डीलर चितरंजन सिंह अनुज्ञप्ति संख्या 42टीएच/2016 के द्वारा किए गये कालाबाजारी के विरुद्ध शिकायत किया गया था। जाँचोपरान्त विभाग द्वारा अनुज्ञाप्ति को रद् किया गया था। लेकिन वर्तमान में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अनील कुमार मंडल एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज के द्वारा डीलर चितरंजन सिंह के साथ मिलीभगत कर उनकी अनुज्ञाप्ति को पूनः पुर्नजिर्वित करने की चेष्टा की जा रही है। जो उच्च स्तरीय जाँच का विषय है। डीलर पीडीएस डिलरशीप के खाद्यानों को कालाबाजारी कर कार्डधारियों को उचित खाद्यान्न न देकर उन्हे परेशान करते है। उन्हें किसी भी शर्त पर समाज एवं सामाजिक न्याय के तहत अनुज्ञाप्ति प्रदान नहीं की जाए। जिससे समाज में आक्रोश हो।