दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लाभ – शिव कुमार मिश्र

केवल सच – पलामू
एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य मजबूत सामुदायिक संस्थानों के निर्माण कौशल प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए किफायती ऋण तक पहुंच, रेहड़ी पटरी वालों के लिए सहायता और शहरी बेघरों के लिए आश्रम के माध्यम से शहरी गरीबी को कम करना ही इस योजना का उद्देश्य है। 25 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स दिग्गजों के साथ ई-कॉमर्स पोर्टल पर 5000 एस एच जी सदस्यों द्वारा बनाए गए 2,000 से अधिक उत्पादों की बिक्री के लिए समझौता ज्ञापन लागू किए गए थे । स्थानीय संस्कृति से जुड़े उत्पादों जैसे हस्तशिल्प , भोजन , परिधान , सजावटी उत्पाद को लोगों की नजरों में लाने और बड़े बाजारों तक पहुंच दिलाने के लक्ष्य के साथ सोन चिरैया ब्रांड को लॉन्च किया गया है । मिशन ने शहरों के ट्रस्ट वेंडर को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए 26.50 लाख वेंडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किए हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव –
एमओएचयूए के चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में पी ए आई एस ए पोर्टल के माध्यम से aria-label फेडरेशन यानी स्वयं सहायता समूह के फेडरेशन को रिवाल्विंग फंड का समर्थन शुरू किया गया है । पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि स्ट्रीट वेंडर्स को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वर निधि की शुरुआत की गई है। स्वादिष्ट व्यंजन की आधुनिक दुकान के तहत एम ओ एच यू ए में स्ट्रीट फूड वेंडर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए स्वीटी और जोमैटो के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । भारत की एक बड़ी आबादी को पौष्टिक भोजन पहुंचाने के लिए फूड फोर्टिफिकेशन भी तैयार किया गया है जिसका तात्पर्य है खाद्य पदार्थों में सूक्ष्म पोषक तत्वों का समावेशन , जिससे पोषक तत्वों की कमी में सुधार किया जा सके और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। कुपोषण की समस्या के समाधान हेतु यह एक पूरक रणनीति साबित हो सकती है राष्ट्रीय पोषण रणनीति में फूड फोर्टिफिकेशन पर अधिक बल दिया गया है । फूड फोर्टिफिकेशन के क्या लाभ हैं ? यह भी जानना आवश्यक है
1. यह सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक उपकरण की तरह काम करेगा ।
2. स्वास्थ्य संबंधी सूक्ष्म पोषक तत्वों से होने वाली बीमारियों का उन्मूलन कर सकेगा जैसे रतौंधी एनीमिया आदि ।
3 . व्यापक जनसंख्या कवरेज के माध्यम से उपभोग में अधिक पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ाकर जनसंख्या के एक बड़े भाग के स्वास्थ्य सुधार की संभावना अधिक प्रबल होगी।
शिवकुमार मिश्र( जिला कार्यसमिति सदस्य, पलामू – भाजपा)