एकंगरसराय एव चंडी में हुई लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन।।…

हथियार के साथ चार लुटेरा धराया,लूट के सामान बरामद
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद
सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- एकंगरसराय एव चंडी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई तीन लूट की घटना को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।हथियार के साथ गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार करने के साथ साथ साथ लूट के सामान भी बरामद किया गया है।शनिवार को हिलसा में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।उन्होंने बताया कि एकंगरसराय थाना कांड संख्या 219/22 , 223/22 एव चंडी थाना कांड संख्या 343/22 का सफल उद्भेदन करने के साथ चार दिन पूर्व हिलसा सूर्य मंदिर परिषर में फायरिंग करने के मामले का भी खुलासा कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनो थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुई लूट करने का अपराध शैली एक ही तरह था।इस तरह की घटना लगातार घट रही थी।इन लूट की घटनाओं में अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एव मारपीट कर जख्मी कर देना फिर मोटरसाइकिल, मोवाइल , पैसा , लॉकेट, सोने का चैन लूटने के आरोप थाने में दर्ज कराए गए थे। कांड के सफल उद्भेदन हेतु नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टास्क फोर्स का गठन किया गया।कांड में तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर शुक्रवार को हिलसा शहर के पटेल नगर से अपराधी सूरज कुमार, अमर नाथ कुमार उर्फ कारू कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया ये तीनो चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विगहा गांव का रहने वाले है ये सब हिलसा में किराए के मकान में रहकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था।इनलोगो के निशानदेही पर हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ के समीप एक कबाड़ी दुकान से मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जा के साथ कबाड़ी संचालक सूनील कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि लुटा गया ग्लैमबर मोटरसाइकिल हिलसा शहर के पटेल नगर स्थित सरफराज मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर से बरामद किया गया।चार दिन पूर्व हिलसा सूर्य मंदिर परिषर में गोलीबारी की घटना को भी स्वीकार किया है इसके अलावे चंडी के टेहरी मोड़ के बाइक व मोवाइल लूट कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार किया है।इस टीम में शामिल एकंगरसराय थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, अमित कुमार , शत्रुधन साह, हिलसा थाना के कुणाल चन्द्र सिंह ,चन्दन कुमार, धर्मेश गुप्ता, नीरज कुमार ,अमित कुमार सिंह, सद्दाम हुसैन खान मौजूद रहे।



