अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकथाम को लेकर वरीय उप समाहर्ता-सह-खनिज विकास पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से छापेमारी की।।…

अररिया (अब्दुल कैय्यूम) विभागीय निर्देश के आलोक में गुरुवार को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकथाम के विरूद्ध वरीय उप समाहर्ता-सह-खनिज विकास पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से छापेमारी की गई। आज दिनांक 25.08.2022 को छापेमारी के क्रम में NH-57 toll plaza के समीप एवम रानीगंज में क्रमशः ट्रक संख्या BR50G – 8193, UP51AT – 1578, BR1GC – 5806, BR11GB – 9839 को कुल 3,27,050/- रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार अररिया जिला अंतर्गत वरीय उप समाहर्ता-सह-खनिज विकास पदाधिकारी, अररिया द्वारा आज दिनांक 25.08.2022 छापेमारी के दौरान रानीगंज थाना अंतर्गत एक ट्रक BR11GB – 9839 जो अवैध खनन/परिवहन के क्रम में जप्त किया गया, जिसे रानीगंज थाना को सुपुर्द किया गया। इससे पूर्व परमान नदी से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर परिवहन के क्रम में कुसीयार गाँव के समीप दिनांक 24.08.2022 को एक ट्रैक्टर TRACTOR NO. BR38E – 7469 जप्त कर दण्ड मद में 26980/- वसूली की गयी है। दिनांक 22.08.2022 को परमान नदी त्रिशुलिया घाट से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने के क्रम में एक ट्रैक्टर (Eicher Tractor 242) जप्त कर दण्ड मद में 26980/- वसूली की गयी है।