अपराधब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज ठाकुरगंज-पुलिस ने नेपाली शराब, अपाची बाइक सहित आरोपी को किया गिरफतार

फरीद अहमद-किशनगंज पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर जिला भर में शराबबंदी को पूर्ण तरीके से लागू कराने को लेकर जिले के सभी थानों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पांचगाछी गांव निवासी विजय सिन्हा पिता नंदलाल को पौआखाली पुलिस ने नेपाली फाइटर प्रीमियम डीलक्स, बलैंड का 05 बोतल प्रत्येक बोतल 300ml का है जिसकी कुल मात्रा 1500 ml है। नेपाली गोल्डन ओक का 05 बोतल जिसकी प्रत्येक बोतल 180ml का है जिसकी कुल मात्रा 900ml है और अपाची मोटरसाइकिल BR 37 Z 6257 के साथ गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में पौआखाली थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि पौआखाली थाना कांड संख्या 43/22 दिनांक 21/08/22 धारा 30(a)बिहार मध्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत विजय सिंहा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!