ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जुलाई-2022 में साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर के तत्वावधान में आर ओ प्लांट का अनावरण सिविल कोर्ट बक्सर के परिसर में किया गया।..

बिंध्याचल सिंह इस काम को बक्सर ईकाई समाजिक एवं न्यायिक संस्था के बैनर तले अध्यक्ष डॉ दिलशाद नासिर हुसैन हरेंद्र कुमार मनोज पाठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा वी पी पाण्डेय सहित बीस सदस्यों की मौजूदगी में इसका उदघाटन किया गया। माननीय ए डी जे धर्मेन्द्र तिवारी ने फिता काटकर किया। उज्जवल भविष्य के लिए श्री तिवारी ने निदेशक डॉ दिलशाद को आशीर्वाद दिया। मौके पर संस्था के सचिव साबित रोहतास्वी गुलशन सिंह आदि मौजूद थे।