किशनगंज : जिले में नही रुक रहा ओवरलोड ट्रक का परिचालन, एंट्री माफिया धड़ल्ले से पार करवाते है ओवरलोड ट्रक का जखीरा।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, परिवहन विभाग की चुप्पी का फायदा उठा रहे एंट्री माफिया, धड़ल्ले से जारी है ओवरलोड वाहनों का परिचालन, पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं है इन लोगों में कानून का डर। गौरतलब हो कि अररिया-गलगलिया हाईवे में किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत खैयखाट टोल नाका के समीप एक दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रकों का जखीरा खड़ा मिला। रात होते ही ओवरलोड ट्रक इंट्री माफिया की मेहरबानी से हाइवे पर दौड़ने लगता है।
सूत्रों की माने तो आए दिन ये नजारा देखने को मिलता रहता है। इस तरह से एक ही जगह एक दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रकों का जखीरा खड़ा मिला कहीं ना कहीं परिवहन विभाग की मेहरबानी को दर्शाता हुआ नजर आता है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।
ओवरलोड ट्रकों का इतना बड़ा जखीरा देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है की परिवहन विभाग की उदासीनता का पूरी तरीके से एंट्री माफिया लाभ उठा रहे हैं। रोजाना ऐसे ही दर्जनों ओवरलोड ट्रक का आवागमन बहादुरगंज-ठाकुरगंज रूट पर देखने को मिलता रहता है। आखिर इतना ओवरलोड ट्रकों का आवागमन किसकी मेहरबानी पर हो रहा है यह विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है ?