अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नालंदा : ट्रैक्टर ने 3 सगी बहनों को कुचला, आक्रोशितों ने डीएसपी से की हाथापाई, थाने को भी घेरा…

नालंदा जिले के हिलसा शहर के खाकी चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन सगी बहनों को कुचल दिया।जिसमें एक की मौत हो गई।घटना तब हुई जब तीनों बहन स्कूल पढ़ने जा रही थी।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हिलसा-फतुआ मार्ग को जाम कर जमकर बवाल किया।मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों ने हाथापाई कर पुलिस से खूब हुज्जत किया।लोगों ने थाने का भी घेराव कर दिया।साथ ही डीएसपी के साथ भी हाथापाई की नौबत आ गयी।पहले तो पुलिस समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया।बात नहीं बनी तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया।मौके पर पुलिस व पब्लिक के बीच तनाव बना हुआ है।नालंदा एसपी निलेश कुमार जिला मुख्यालय बिहार शरीफ से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।जिला मुख्यालय बिहार शरीफ से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। हिलसा शहर के आसपास के थाने की भी पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है।पुलिस का प्रयास है कि किसी तरह बेकाबू भीड़ पर काबू पाया जा सके।बता दें कि बिस्कुरवा गांव निवासी विनय कुमार की पुत्री निशु कुमारी, अंशु कुमारी एवं रिशु कुमारी हिलसा स्थित मिडिल स्कूल पढ़ने जा रही थी।इस दौरान खाकी चौक के पास ट्रैक्टर ने तीनों सगी बहनों को कुचल दिया।इस घटना में 10 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि अंशु व रिशु बुरी तरह से जख्मी हो गई।दोनों को हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंचे हिलसा डीएसपी मुतफ्फिक अहमद, थाना प्रभारी प्रेम राज चौहान, बीडीओ राजदेव रजक एवं अन्य अधिकारियों के साथ लोगों ने बदसलूकी की आक्रोशित लोगों का आरोप है कि हिलसा शहर से गुजरने वाले वाहनों पर स्पीड का नियंत्रण नहीं है।इस दिशा में पुलिस प्रशासन कोई कार्य नहीं कर रही है।जिसके कारण आए दिन घटनाएं होती हैं।भीड़-भाड़ हिलसा शहर में गाड़ियां निर्धारित स्पीड से ज्यादा तेजी से चलती है, जिससे खतरा बना रहता है।

रिपोर्ट-सोनू यादव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!