किशुनपुर के बाल गंगाधर तिलक शाखा में गुरु दक्षिणा का आयोजन कल किया जाएगा – नवेन्दु मिश्र

केवल सच – पलामू
पाटन – आदर्श ग्राम किशुनपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव( गुरु दक्षिणा) का आयोजन कल अर्थात 27/07 /2022 दिन बुधवार को किया जाएगा ।आयोजन स्थल बाल गंगाधर तिलक शाखा में अर्थात राजकीय मध्य विद्यालय किशुनपुर के प्रांगण में ही होगा । बुधवार को 2:00 बजे से लगभग 3:30 बजे तक कार्यक्रम निर्बाध रूप से चलता रहेगा , जिसमें क्षेत्र में निवास करने वाले सभी स्वयंसेवकों को आवाहन करते हुए यह हर्ष हो रहा है कि पूर्व की भांति फिर से एक बार गुरु पूर्णिमा उत्सव अर्थात गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम करने का अवसर सभी क्षेत्रीय स्तर पर स्वयंसेवकों और आर एस एस के समर्थकों को प्राप्त होगा। बताते चलें कि आर एस एस के लोग भगवा ध्वज को गुरु मानकर उनकी पूजा अर्चना और श्रद्धा सुमन शाह द्रव्यमान अर्पित करते हैं। कल मुख्य बौद्धिक करता उमाकांत जी का उद्बोधन सुनने का अवसर हम सभी स्वयं सेवकों को प्राप्त होगा। बताते चलें कि उमाकांत जी आर एस एस के तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं साथ ही साथ वे पलामू विभाग( पलामू , गढ़वा ,लातेहार जिला) के शारीरिक शिक्षण प्रमुख भी हैं । कार्यक्रम निर्धारित समय से शुरू हो जाएगा , अतः सभी स्वयंसेवकों और आर एस एस के समर्थकों से आवाहन करते हुए कहना चाहता हूं कि समय से 10 मिनट पूर्व उपस्थित होकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति को दर्ज कराने की कृपा करें।