District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑपरेशन रेड के तहत लहड़ा चौक के साबिर पेट्रोल पंप के समीप सदर पुलिस ने एक टेम्पू से 12 कार्टून शराब किया जप्त।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० इनामुल हक़ मेगनु के निर्देश पर ऑपरेशन रेड अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान का उद्देश्य किशनगंज जिले को नशामुक्त बनाना है। गौरतलब हो को गुरुवार को शहर के लहरा चौक के समीप साबिर पेट्रोल पंप के पास से किशनगंज पुलिस के द्वारा एक टेम्पू से 12 कार्टन देशी विदेशी शराब बरामद किया गया है। शराब बंगाल के रामपुर से बहुत बड़ी खेप एक टेम्पू में यूरिया खाद के बोरे के नीचे से लाने की गुप्त सूचना सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को मिली। सूचना के आलोक में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रासाद सिंह के नेतृत्व में तेज तर्रार एएसआई संजय कुमार यादव एवं मधनिषेध के बल के साथ गहन वाहन चेकिंग के दौरान लहरा चौक से 100 मीटर की दूरी पर साबिर पेट्रोलपंप के सामने पक्की सड़क पर एक टेम्पू में यूरिया खाद के नीचे 12 कार्टून देशी विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया। चालाक को जैसे ही भनक लगी वैसे ही वह गाड़ी छोर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया की गहनता पूर्वक जांच कर ऑटो स्वामी एवं मौके से फरार चालक की गिरफ्तारी की जाएगी। शहर में जब से ऑपरेशन रेड अभियान चलाया गया साथ ही थानाध्यक्ष अमर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई संजय यादव द्वारा कार्रवाई की गई तब से किशनगंज में चैन अमन बरकार हुआ है। ऑपरेशन रेड के तहत अब तक 200 से भी ज्यादा नशेड़ियों को जेल भेजा गया है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की किशनगंज जिले को सिलीगुड़ी या उड़ता पंजाब नहीं बनने देंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!