अररिया : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में तकनीकी टास्क फोर्स, बीएडीपी एवं पीएमजीएसवाई कि समीक्षात्मक बैठक की गई आहूत।

बैठक में जलापूर्ति की समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश, लंबित योजनाओं के निष्पादन को लेकर डीएम ने दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, डीएम श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में तकनीकी टास्क फोर्स, बीएडीपी एवं पीएमजीएसवाई कि समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई। सहायक योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन द्वारा विस्तृत रूप से ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जल निस्सरण, लघु सिंचाई प्रमंडल,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विद्युत एवं संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं तकनीकी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन का अनुपालन ससमय सुनिश्चित करें। संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देशित किया गया कि लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जलापूर्ति की समस्याओं को दूर करना सुनिश्चित करें। कोताही बरतने वाले संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एमएसडीपी योजना अंतर्गत संबंधित विभागीय कार्य एजेंसी द्वारा पूर्ण कराए गए कार्यों की समीक्षा करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी तकनीकी पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय बनाकर सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ बेहतर ढंग से समय पर करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी अररिया एवं फारबिसगंज को सड़कों का ससमय मेंटेनेंस तथा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मति हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता एनएचआई अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण की पृच्छा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया गया की फारबिसगंज एवं अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा नहर एवं पईन पर अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें। अतिक्रमण हटने के पश्चात निरंतर निगरानी रखें। कार्यपालक अभियंता के पीएचएचडी के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा किए गए जांचो का अनुपालन समय पर सुनिश्चित करें। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया को निर्देशित किया गया कि अररिया शहरी क्षेत्रों के चौक चौराहों एवं हाट बाजार में अतिक्रमण हर हालत में हटाना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों का संचालन चिन्हित स्थल, स्टैंड से ही कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए सप्ताह में दो दिन निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुफ्त एवं यातायात सुविधा सुगम बनाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि नल जल का पाइप जहां से क्षतिग्रस्त है एवं पानी सप्लाई का संचालन अवरुद्ध है तथा शिकायत पर उसे मरम्मति कराना सुनिश्चित करें। लगातार क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। यदि संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही होने पर उसके विरुद्ध आर्थिक दंड एवं नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क पर खतरनाक पेड़ों को कटवाने हेतु नियमानुसार कार्रवाई निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें। लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि जिले में अधिष्ठापन एवं संचालित नलकूपों की पूर्ण विवरण समर्पित करना सुनिश्चित करें।
आरसीडी की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इंडो नेपाल संपर्क पर सोनापुर एवं बरमसिया के पास अतिक्रमण है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन, विद्युत, पीएचईडी, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी अभियंता की टीम बनाकर समाहरणालय परिसर में पानी के जलजमाव के निकासी को लेकर कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आर एस रेलवे स्टेशन ट्रेक प्वाइंट पर उर्वरक एवं विभिन्न खाद्य पदार्थ का उठाव किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली के तहत बीज वितरण का कार्य किया जा रहा है। बीज विवरण हेतु प्राप्त 2500 क्विंटल के विरुद्ध अभी तक 2300 क्विंटल वितरण किया गया है। पंजीकृत किसानों की कुल संख्या 350000 है। लेकिन अभी तक ऑनलाइन आवेदन 15000 किसानों द्वारा ही किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसका गहन प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता एल.ए.ई.ओ. को निर्देश दिया गया कि योजनाओं का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। जिले में पार्क, गेस्ट हाउस, बस स्टैंड, स्टेडियम, आदी विकासात्मक कार्य निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, संबंधित विभागीय कार्यपालक अभियंता एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।