किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : कटाव की जद में ईदगाह, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की कटाव रोधक कार्य की मांग

किशनगंज/फरीद अहमद जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदाह पंचायत अंतर्गत चैनगंज स्थित कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों द्वारा निर्मित ईदगाह लगातार हो रही बारिश के कारण कटाव की जद में आ गया है, बगल से गुजरने वाली नहर में नदी जितना पानी और रफ्तार होने के कारण ईदगाह की दीवार कट कर गिर रही है जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। स्थानीय ग्रामीण डॉ मोहम्मद परवेज जफर, मो० जुनेद आलम, मो० जहूर आलम, मो० एजाज आलम सहित ग्रामीणों ने गुरुवार को कहा कि पिछले 2 वर्षों से लगातार कटाव जारी है लेकिन इस समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है। वही ग्रामीणों ने किशनगंज डीएम से नदी कटाव निरोधक कार्य की गुहार लगाई है ताकि ईदगाह के साथ-साथ बगल में स्थित सरकारी विद्यालय भी कटाव से बच सके।