ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिजली के चपेट में आने से दयाल छपरा निवासी अधेड़ की मझिआँव में हुई मौत।।…

गुड्डु कुमार सिंह -गडहनी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के मझिआँव पुल की समीप बिजली अर्थिंग के चपेट मे आने से अधेड की हुई मौत।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दयाल छपरा गांव निवासी स्वर्गीय राम जन्म राम के 45 वर्षीय पुत्र अजय कुमार उर्फ गोपाली राम मझिआँव पुल के समीप घर मे अर्थिंग का काम कर रहा था इसी दौरान बिजली के चपेट में आ गया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा गडहनी अस्पताल लाया गया जहां डॉ सतीश कुमार ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र और दो दो पुत्री और पत्नी सरिता देवी है।मृतक अपने बडे बेटे व बडी लडकी की शादी कर चुका है।मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।घटना की सूचना मिलते ही गडहनी प्रखंड प्रमुख व चरपोखरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर भेज दिया।उधर अजय की मृत्यु की सूचना परिवार वालो को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। प्रखंड प्रमुख विमल कुमार सिंह ने आपदा राहत कोष के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रकाश सिंह अरुण कुमार सिंह समिति प्रतिनिधि रंजीत सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button