पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिला पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –बैठक में पर्यावरण प्रबंधन हेतु प्लान तैयार करने पर विचार किया गया। इसके लिए विभिन्न विभागों को विहित प्रपत्र में अपने-अपने विभाग से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस संबंध मे जल की गुणवत्ता एवं उसका प्रबंधन/ वायु की गुणवत्ता एवं प्रबंधन/ ध्वनि प्रदूषण एवं प्रबंधन/ उद्योग प्रदूषण एवं नियंत्रण संबंधी प्लान/ खनन से उत्पन्न प्रदूषण एवं नियंत्रण से संबंधित प्लान/ कचरा प्रबंधन आदि से संबंधित कार्य किए जाएंगे । इसके लिए संबंधित विभागों से प्रपत्र मे डाटा संग्रह कर ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार किए जाएंगे उसके पश्चात कमेटी द्वारा पारित कर पर्यावरण प्लान तैयार किए जाएंगे। बैठक में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड /पटना नगर निगम /वन विभाग/ पी एच ई डी/ जल संसाधन /खनन विभाग सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी को आवश्यक डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।