■ उपायुक्त के निर्देशानुसार देवीपुर प्रखंड के झुन्डी गांव के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण….

टीका और कोविड नियमों के अनुपालन के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक….
राजीव कुमार –उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार देवीपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती झुन्डी गांव को लोगों को कोरोना संक्रमण व कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं कार्यकारी मुखिया श्री लखन हसदा द्वारा गरीब, असहाय व जरुरतमंदो परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, सरसो तेल, आटा और जरूरत की खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। अनाज वितरण के क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार ने ग्रामीणों शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में आगे बढ़ कर कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावे ग्रामीणों को उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे सुरक्षित गांव, हमर गांव अभियान से सभी अवगत कराया गया, ताकि शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। आगे ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गई कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें।