अपराधब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज (ठाकुरगंज):- चोरी का लैपटॉप बरामद, दो गिरफ्तार….

फरीद अहमद-किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के शीशागाछी स्थित (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) नौशाद आलम के सीएसपी में पूर्व में हुई चोरी मामले में पौआखाली पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। और चोरी का लैपटॉप भी बरामद किया। पौआखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवारुल उर्फ कालकूट पिता अलाउद्दीन गर्दनकट्टा थाना पाठामारी निवासी ने लैपटॉप को शाहनवाज पिता बजारूल हक साकिन भोगडाबर थाना ठाकुरगंज को बेचा। पौआखाली पुलिस ने पाठामारी थाना अध्यक्ष के सहयोग से लैपटॉप बेचने वाले अनवारुल पिता अलाउद्दीन और लैपटॉप खरीदने वाले शाहनवाज पिता बजारूल हक को लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया। पौआखाली पुलिस में थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां, एएसआई संजय कुमार यादव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विकास कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रंजन कुमार यादव, ने आरोपी अनवारुल पिता अलाउद्दीन को उसके घर अमलझारी से गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ लैपटॉप खरीदने वाले आरोपी शाहनवाज पिता बजारूल हक साकिन भोगडाबर थाना ठाकुरगंज को कलभट्ट चौक में स्थित उसके मोबाइल दुकान से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को रविवार को भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!