किशनगंज : यूक्रेन से सकुशल घर वापस आने पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने उनके घर पहुंच कर बुके देकर किया स्वागत..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत के मंसूरा निवासी सद्दाम हुसैन के सकुशल यूक्रेन से घर वापस आने पर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने उनके घर पहुंच कर बुके देकर स्वागत किया। उनके सकुशल घर पहुंचने पर उनके परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है। सद्दाम हुसैन मंसूरा निवासी मो. मुस्तफा के शाहबजादे हैं। जो यूक्रेन के टरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, में एमबीबीएस सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। सद्दाम हुसैन ने बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद ये 25 फरवरी को बस से टरनोपिल से रोमानिया बोर्डर के लिए निकले थे। बोर्डर पर इन लोगों को करीब 25 किलोमीटर तक पैदल चलकर 27 फरवरी को बोर्डर क्रोस किए। 27 फरवरी से 1 मार्च तक रोमानिया में शेल्टर में रहे। 1 मार्च को रोमानिया से नई दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचे जिसका किराया भारत सरकार ने उठाया। फिर 02 मार्च को इंडिगो की फ्लाइट से पटना और फिर पटना से कार से अपने घर तक पहुंचे। नई दिल्ली से पटना का हवाई जहाज का किराया एवं पटना से घर तक कार से पहुंचाने का खर्चा और खाने पीने का पूरा इंतजाम बिहार सरकार द्वारा किया गया था। सद्दाम हुसैन एवं उनके परिजनों ने इसके केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान कमलपुर पंचायत के मुखिया सलमान अख्तर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दानिश एकबाल,युवा समाज सेवी कौशल कुमार सिन्हा सहित परिवार के लोग उपस्थित थे।