District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले के 125 पंचायत में आमसभा का आयोजन, ई-टेलीमेडिसीन को लेकर भी आम लोगों को किया जाएगा जागरूक।

शत-प्रतिशत टीकाकरण को आज जिले के सभी ग्राम पंचायत में आमसभा का आयोजन।

  • पंचायत स्तर पर आम सभा से 15 से 18 वर्ष व 60 वर्ष से ऊपर आयु के प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभार्थियों का किया जाएगा टीकाकरण।
  • निर्धारित कार्य योजना के तहत सभी ग्राम पंचायत में होगी आम सभा आयोजित।
  • लाभुकों को प्रेरित करेंगी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आम सभा आयोजित कर 15 से 18 वर्ष व 60 वर्ष से ऊपर आयु के प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभार्थियों का शतप्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया गया। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया जिले में कोरोना टीकारकण अभियान सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 से 19 फरवरी के बीच वार्डवार आमसभा आयोजित वंचितों के टीकाकरण का प्रयास भी खासा सफल साबित हुआ। विभागीय निर्देश के आलोक में आज से पंचायत स्तर पर आम सभा आयोजित कर वंचितों के टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आम सभा में ई-टेलीमेडिसीन को लेकर पंचायती राज के सदस्यों व आम लोगों को जागरूक किया गया। सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया कि जिले के 15 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में टीका की दूसरी डोज लेने के नौ माह या 39 सप्ताह का समय पूरा होने पर लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका भी लगाया जा रहा है। विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि संबंधित वार्ड में निर्धारित कार्य योजना के तहत आमसभा आयोजित कराते हुए बैठक के दिन ही एक टीकाकरण दल के सहयोग से कम से कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जिले में कुल 240 एएनएम् एवं 207 वेरिफायर की मदद से आम सभा में उपस्थित टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने का कार्य किया जायेगा। कोविड टीकाकरण, कोरोना से बचने में काफी मददगार साबित हुआ है। कोरोना की पहली, दूसरी लहर में लोगों ने बहुत ही कम कोविड टीकाकरण कराया जिसके कारण लोगों को कोविड काल में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। वहीं तीसरी लहर के पूर्व ही सरकार की सूझ बूझ के कारण सही समय पर लोगों का टीकाकरण कराए जाने के कारण राज्य, एवं जिले के लोग महामारी से सुरक्षित हुए। अब जिले मे कोविड के मामलों में भारी कमी आ चुकी है। वर्तमान में जिले में मात्र 03 व्यक्ति ही संक्रमित हैं। जिले के लोगों में अब कोरोना का भय नहीं है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया की ई टेलीमेडिसीन को लेकर आम सभा के दौरान पंचायती राज के सदस्य तथा आम लोगों को जानकारी दी जाएगी। वीएचएसएनडी सत्रों व सेवाओं के साथ इन अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधाओं को जोड़ा गया है। वीएचएसएनडी सत्र स्थलों पर टेलीकंस्लटेशन के दौरान गर्भवती महिलायें, अतिकुपोषित बच्चों से जुड़े उच्च जोखिम वाले मामले आदि में रेफरल सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। टेलीमेडिसीन की स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए मरीजों को अपने नजदीकी चयनित स्वास्थ्य संस्थान पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद वहां तैनात एएनएम द्वारा ऑनलाइन विभाग द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम के टेलीमेडिसीन स्वास्थ्य सेवा की सुविधा दिलाई जाएगी। जिसके बाद चिकित्सा परामर्श के अनुसार एएनएम मरीजों को दवाई समेत अन्य चिकित्सा सेवा सुनिश्चित कराएंगी। सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया की DM डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के मुताबिक 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का काम करेंगी। इस क्रम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका के प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया जायेगा। सीएस ने बताया कि जिले भर में 12 से 15 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, डीएम के आदेशानुसार एक कमिटी का गठन होना है जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, बीपीआरओ, बीपीएम एवं बीसीएम रहेंगे। आम सभा में 60 वर्ष से ऊपर एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के बच्चे को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। सेशन साइट का निर्धारण एवं टीकाकरण से संबंधित सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button