बालू लदे ओवर लोड ट्रक को पुलिस ने किया NH327E से जप्त

फरीद अहमद- किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र NH327E डाक बंगला चौक के समीप से एक बालू लदे ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान जप्त कर थाना लाई। जानकारी देते हुए पौआखाली प्रभारी थाना अध्यक्ष कपिल देव यादव ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पौआखाली पुलिस ने बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जप्त किया है,जप्त किए गए ट्रक पर विधिवत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, आगे जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष कपिल देव यादव ने बताया कि जप्त किए गए बालू लदे ओवर लोड ट्रक की सूचना खनन पदाधिकारी एवं परिवहन विभाग को दे दी गई हैं। गौरतलब है कि लगातार ओवर लोड ट्रक का परिचालन तेज हो गया है,जिससे सड़क समय से पहले ही क्षति होने लगती है ओवर लोड ट्रक व भारी वाहनों के परिचालन के कारण डे मार्केट पौआखाली सड़क भी कई जगहों से दबाने लगी है।