जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण तथा उप मुखिया ,उपसरपंच, प्रमुख ,उपप्रमुख तथा जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव का कार्य 24 दिसंबर से शुरू होगा। उक्त कार्य के निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके तथा आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप संपन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जूम के माध्यम से डीडीसी सभी अपर समाहर्ता सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया । जनप्रतिनिधियों को दो प्रकार के शपथ दिलाये जाएंगे जिसमें पहला शपथ पद एवं गोपनीयता की शपथ तथा दूसरा शपथ नशा मुक्ति का दिलाया जाएगा। वार्ड सदस्य/ पंच /मुखिया एवं सरपंच का शपथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी द्वारा दिलाया जाएगा । उप मुखिया /उपसरपंच का शपथ क्रमशः मुखिया/ सरपंच द्वारा दिलाया जाएगा। प्रमुख/ उप प्रमुख का शपथ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिलाया जाएगा तथा प्रमुख/ उपप्रमुख का चुनाव भी संबंधित अनुमंडल में होंगे। जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ जिला पदाधिकारी द्वारा दिलाए जाएंगे। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ एवं चुनाव की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा उप मुखिया, उपसरपंच, प्रमुख, उपप्रमुख तथा जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया तथा तकनीकी पहलू की जानकारी दी गई। इस क्रम में नामनिर्देशन ,प्रस्तावक एवं समर्थक ,मतपत्र सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट
पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त पटना जिला अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान का कार्यक्रम 15 जनवरी को निर्धारित है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने तथा बैठक हेतु विभिन्न विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर संधारित करने का निर्देश दिया।