किशनगंज : DM की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में वीसी के माध्यम से विस्तृत चर्चा व की गई समीक्षा।

सिविल सर्जन, डीपीएम, डीपीसी, डीपीओ/आईसीडीएस, बीपीएम/जीविका के साथ तथा वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, बीएचएम व अन्य संलग्न पदाधिकारी/कर्मियो के साथ विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में दिनांक 28 अक्तूबर को आयोजित होने वाले कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में उनके कार्यालय वेशम में सिविल सर्जन, डीपीएम, डीपीसी, डीपीओ/आईसीडीएस, बीपीएम/जीविका के साथ तथा वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, बीएचएम व अन्य संलग्न पदाधिकारी/कर्मियो के साथ विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।
समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु 28अक्तूबर को सम्पूर्ण जिला में विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन चिन्हित टीकाकरण स्थलों पर किया जायेगा।टीकाकरण अभियान के तहत चिन्हित टीकाकरण स्थलों पर निर्धारित आयु वर्ग (18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) के व्यक्तियों को प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक का टीका दिया जायेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को 28.10.2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान के विस्तृत प्रचार प्रसार एवं टीकाकरण अभियान के संदर्भ में अपेक्षित सफलता हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारियो को समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया है कि वे अन्य विभागों यथा, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, जीविका के सहयोग एवं समन्वय से पोषक क्षेत्रो में टीकाकरण अभियान से वंचित निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्तियों का सर्वेक्षण कराए एवं तदनुसार तैयार सूची के अनुसार टीकाकरण महाअभियान का संचालन किया जाय।
समीक्षा के क्रम में कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान अन्तर्गत उन व्यक्तियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने संक्रमण से बचाव हेतु प्रथम खुराक टीका ले लिया है परन्तु द्वितीय खुराक टीका से अभी तक वंचित है। आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर बृहद स्तर पर आवागमन को दृष्टि में रखते हुए टीकाकरण महाअभियान को पूर्ण निष्ठा, गंभीरता से संचालित करने एवं संक्रमण जांच कार्य मे और तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।