किशनगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत में आधिकाधिक मामलो के निष्पादन हेतु गृह विभाग बिहार की समीक्षा बैठक सभी DM के साथ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में VC के माध्यम से हुई संपन्न।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 11 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय, पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आधिकाधिक मामलो के निष्पादन हेतु गृह विभाग (अभियोजन निदेशालय) बिहार की समीक्षा बैठक सभी डीएम के साथ वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव, बिहार, पटना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्राथमिकता के रूप में सुलहनीय M.J.C वादों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजने का निर्देश दिया गया। इस बैठक CWJC में वादों में पारित न्यायादेश और विभागीय शपथ पत्र की समीक्षा की गई। सचिव, गृह विभाग, बिहार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के संबंध में सभी जिलाधिकारी, नोडल पदाधिकारी को अभियोजन के मामलो पर विस्तार से चर्चा करते हुए मध्यस्थता या सुलह/संधि के आधार पर निष्पादित होने वाले वाद को चिन्हित कर प्रस्ताव ससमय भेजने का निर्देश दिया गया।सभी प्रकार के अवमाननावाद में सुलह की संभावना के आलोक में समीक्षा करने का निर्देश प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी समाहरणालय सभागार में DPRO रंजीत कुमार ने दी।