*नहीं रहे भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री पुष्पवंत* —

* पुष्पवंत जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है- एडीजी, एसके। मालवीय, पीआईबी, पटना *
–
* बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के श्री पुष्पवंत ने डीडी बिहार और पीआईबी पटना में भी दी थी सेवा *
– त्रिलोकी नाथ प्रसाद आर ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया’ (RNI) नई दिल्ली में पद उप निदेशक पुष्पवंत का आज कोरोना से लड़ते हुए निधन हो गया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले 58 वर्षीय पुष्पवंत संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से मार्च, 1987 में भारतीय सूचना सेवा से जुड़े थे। श्री पुष्पवंत के निधन पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के बिहार स्थित मीडिया इकाइयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है। पीआईबी और आरओबी पटना के अपर महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्पवंत जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। वे मेरे जूनियर नहीं हैं, मेरे सलाहकार थे। पीआईबी पटना के निदेशक दिनेश कुमार ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी पेशेवर क्षमता और लोक सेवा के प्रतिदर्शन के लिए याद किए जाते रहेंगे। पीआईबी पटना के सहायक निदेशक संजय कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे जिंदादिल इंसान थे। हमेशा मुसकुरातेे शांतचित से बात करना उनकी खासियत थी और मिलनार ऐसी कि किसी के सुख दुख में शामिल हो जाएं।) सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के बिहार स्थित मीडिया इकाई के सभी सहयोगियों ने श्री पुष्पवंत जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की.श्री पुष्पवंत की पहली पोस्टिंग नई दिल्ली स्थित प्रेस इनफॉर्म ब्यूरो, पीआईबी में हुई। इसके बाद वे अप्रैल, 1987 से मार्च, 1992 तक पीआईबी, पटना से जुड़े रहे। अप्रैल, 1992 से 15 मई, 1995 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की मुज़फ़्फ़रपुर इकाई में उन्होंने क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के पद पर अपना आवेदन दिया था। इसके बाद उन्होंने 17 मई, 1995 से 30 अप्रैल, 2009 तक आकाशवाणी, रांची में समाचार संपादन के तौर पर काम किया। प्रमोशन के बाद उन्होने मई, 2009 से मार्च, 2013 तक पटना के दूरदर्शन समाचार इकाई में सहायक निदेशक (नौकरी) का पदभार संभाला था। इसके बाद उनका तबादला दिल्ली डीडी न्यूज में हो गया था। वे अप्रैल, 2013 से डीडी न्यूज, नई दिल्ली में सहायक निदेशक के पद पर 16 मार्च, 2017 तक रहे। 17 मार्च को सेवान्नत कर उन्हें उप निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। डीडी न्यूज में डिप्टी डायरेक्टर (जॉब) के पद पर कार्यरत पुष्पवंत को न्यू ज़िम्म लिस्ट ‘रेजरा आर ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया’ (आरएनआई) में असिसटेंट प्रेस रजिस्ट्रार के पद पर दिया गया था। रांची में समाचार संपादन के तौर पर काम किया गया। प्रमोशन के बाद उन्होने मई, 2009 से मार्च, 2013 तक पटना के दूरदर्शन समाचार इकाई में सहायक निदेशक (नौकरी) का पदभार संभाला था। इसके बाद उनका तबादला दिल्ली डीडी न्यूज में हो गया था। वे अप्रैल, 2013 से डीडी न्यूज, नई दिल्ली में सहायक निदेशक के पद पर 16 मार्च, 2017 तक रहे। 17 मार्च को सेवान्नत कर उन्हें उप निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। डीडी न्यूज में डिप्टी डायरेक्टर (जॉब) के पद पर कार्यरत पुष्पवंत को न्यू ज़िम्म लिस्ट ‘रेजरा आर ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया’ (RNI) में असिसटेंट प्रेस रजिस्ट्रार के पद पर दिया गया था। रांची में समाचार संपादन के तौर पर काम किया गया। प्रमोशन के बाद उन्होने मई, 2009 से मार्च, 2013 तक पटना के दूरदर्शन समाचार इकाई में सहायक निदेशक (नौकरी) का पदभार संभाला था। इसके बाद उनका तबादला दिल्ली डीडी न्यूज में हो गया था। वे अप्रैल, 2013 से डीडी न्यूज, नई दिल्ली में सहायक निदेशक के पद पर 16 मार्च, 2017 तक रहे। 17 मार्च को सेवान्नत कर उन्हें उप निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। डीडी न्यूज में डिप्टी डायरेक्टर (जॉब) के पद पर कार्यरत पुष्पवंत को न्यू ज़िम्म लिस्ट ‘रेजरा आर ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया’ (RNI) में असिसटेंट प्रेस रजिस्ट्रार के पद पर दिया गया था। 2017 तक रहा। 17 मार्च को सेवान्नत कर उन्हें उप निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। डीडी न्यूज में डिप्टी डायरेक्टर (जॉब) के पद पर कार्यरत पुष्पवंत को न्यू ज़िम्म लिस्ट ‘रेजरा आर ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया’ (RNI) में असिसटेंट प्रेस रजिस्ट्रार के पद पर दिया गया था। 2017 तक रहा। 17 मार्च को सेवान्नत कर उन्हें उप निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। डीडी न्यूज में डिप्टी डायरेक्टर (जॉब) के पद पर कार्यरत पुष्पवंत को न्यू ज़िम्म लिस्ट ‘रेजरा आर ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया’ (आरएनआई) में असिसटेंट प्रेस रजिस्ट्रार के पद पर दिया गया था।
वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटे को छोड़ गए।
—-