ब्रेकिंग न्यूज़
गड़हनी में 5 लोगों का रिपोर्ट आया कोरोना पोजेटिव।।

गुड्डू कुमार सिह- गड़हनी.प्रखंड में लगातार कोरोना धम लोगों की संख्या में तेजी से उठ हो रही है।बुधवार को 5 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आए ।पीएचसी प्रबन्धक अनिल कुमार ने बताया कि कुल 70 लोगों का कोरोना जांच किया गया है। 5 लोगों का रिपोर्ट पोजेटिव आया।पोजिटेटिव लोगों को डॉक्टरी सलाह के बाद होम कोरेटीन कर दिया गया। अरबप टोला, बजेन, सिकटी, नाशहनी धमनिया गाँव से एक एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।