ब्रेकिंग न्यूज़

आज नालंदा जिला के कराय परसुराय प्रखंड के राजद समर्थक ग्राम वाहापर में।।

सोनू यादव गोकुल वासियों के तर्ज‌ पर,गौधुलीवेला में रंगों का रंगोत्सव व भारतीय नुतन वर्ष के शुभ अवसर नवयुवक छात्र क्लब के द्वारा वाहापर में मटका प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ हिलसा

https://youtu.be/UMfVojlQ1pA

विधानसभा के युवा समाजसेवी सोनू यादव के द्वारा किया गया। नवयुवक छात्र क्लब वाहापर द्वारा आयोजित मटका प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अगल-बगल,दुर दराज, अनेकों गांव के ग्रामीण वासियों, नौनिहालों बच्चों व बुजुर्ग वासियों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। इस ताजतरीन मौके पर राहुल यादव, रंजीत यादव,मनोज यादव, हेमंत यादव, उदेश कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, ज्वाला यादव, विकास कुमार, विक्की कुमार, अंशु यादव, विपिन कुमार और सब बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!