ताजा खबर

आज पटना जिले के पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में चाणक्य युवा वाहिनी के तत्वावधान में एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।।…..

गुड्डू कुमार सिंह :-जिस कार्यक्रम का नाम “हम आपको विधायक क्यों चुनें” इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि हर बार चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ते है,और ब्राह्मण समाज अपना मत अपने प्रत्याशी को देती है और वह जीत कर ब्राह्मणों के आवाज को सदन तक नहीं पहुंचा पाता या कोई सार्थक काम नहीं करता,कार्यक्रम की शुरूआत आदरणीय ब्रजेश मिश्रा जी एवं अन्य लोग के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया , इस कार्यक्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशीयों को बुलाया गया और उनके समक्ष अपनी 11 सूत्री मांगों को भी रखा गया, जो भी प्रत्याशी आये वो हमारीं मांगे अपने घोषणापत्र में रखने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम में मौजूद प्रबल भारत पार्टी के शिवनंदन तिवारी, स्वाभिमान पार्टी के योगेश योगी शुक्ला, जी की उपस्थिति रही,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चाणक्य युवा वाहिनी के संरक्षक ब्रजेश मिश्र उरवार जी ने किया ,संयोजक विकास मिश्रा जी थे और मंच संचालन का जिम्मा सागर उपाध्याय जी ने उठाया, इन सभी के अलावा, आंनद मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, मनोज मिश्रा, नवीन मिश्रा, धनरंजन मिश्रा, अभिषेक तिवारी, आशुतोष मिश्रा, विष्णु दत्त पाठक ,सतेंद्र मिश्रा ,एव हजारों लोग की मौजूदगी रही,अंत में धन्यवाद ज्ञापन नवीन मिश्रा जी ने किया,

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!