ब्रेकिंग न्यूज़
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।।..

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर सहँगी में एक ब्यक्ति ने फांसी लगाकर कर किया आत्म हत्या।ये ब्यक्ति 10 रोज पहले बाहर से घर आया था।मृतक सहँगी निवासी उपेंद्र भारती बताया जाता है।गड़हनी पुलिस ने पोस्टमार्टम को ले आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।इस सम्बंध में लड़की द्वारा एक बयान दर्ज किया गया है जिसमे कहा गया है कि इनका दिमाग कुछ घूम गया था।