ब्रेकिंग न्यूज़

सीबीआई जांच से सामने आएगा सुशांत सिंह राजपूत के मौत का सच:-चिकू सिंह

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही हर किसी को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि एक होनहार और मजबूत दिल इंसान कभी आत्महत्या कर सकता है।हम सभी लोगों को पता है कि यह सुशांत सिंह के द्वारा किया गया आत्महत्या नहीं बल्कि बॉलीवुड के कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत किया गया हत्या है।जिस तरह मुम्बई पुलिस के द्वारा इस केस के जाँच का औपचारिकता पूरी की जा रही थी।लेकिन लगातार उनके मौत के समय से ही हमलोगों के द्वारा सीबीआई जांच करने का माँग किया जा रहा

है।लेकिन इस बीच जब से सुशांत सिंह के पिता श्री के के सिंह के द्वारा पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज कराया गया है।तभी से ही मुम्बई पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आ रहा है।इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस केस में मुम्बई के बड़े बड़े लोग साजिशकर्ता है जिसका बचाव मुम्बई पुलिस कर रही है।और अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों बिहार पुलिस् को सहयोग नहीं किया जा रहा है, क्यों बिहार से जाँच के लिए मुम्बई गए आईपीएस अफसर विनय तिवारी को जबरजस्ती क्वारनटाइन किया गया। लगातार जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय जी इस पर नजर बनाए हुए हैं।हम सभी को पूर्ण विस्वास है कि सुशांत सिंह के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।अब जब बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सीबीआई जांच की अनुसंसा किए हैं मैं पुरे युवा जदयू भोजपुर के तरफ से माननीय नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देता हूं।  नीतीश कुमार जी सच को सामने लाने के लिए हर पल ततपर हैं। महाराष्ट्र सरकार को भी समझ लेना चाहिए कि वह बिहार की  जांच को प्रभावित कर सत्य को सामने आने से रोक नहीं सकती है । बिहार पुलिस के साथ महाराष्ट्र शासन का आचरण नियम विरुद्ध है और सत्य को दबाने की कोशिश भी किया जा रहा है।, जिसका विरोध हम सभी हमेसा करेंगे।चिकू सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button