अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

151 गरीबों को भोजन कराकर मनाएंगे लालू जी का 73 वां जन्मदिन:-डॉ० सुरेश पासवान

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश पासवान ने कहा है कि बिहार के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर 11 जुन को गरीबों के मसीहा, जन जन के नेता, समाजीक न्याय एवं धर्म निरपेक्षता के महायोद्धा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी का 73वां जन्मदिन शोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करते हुए सादा समारोह के रूप में मनाया जाएगा।इस बार जन्मदिन के मौके पर न केक कटेगा, न मोमबत्ती जलेगा और न जलसे के रूप में बैलून उड़ाया जाएगा।बल्कि इसबार उनके जन्मदिन के अवसर पर “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में 151 गरीबों को भोजन कराकर सम्मान दिया जाएगा।लालू जी गरीब, गुरबों, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरुरत मंदो की हर लड़ाई लड़ने वाले एक ऐसे राजनेता है जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है।गरीबों के लिए पूर्ण संवेदना और तानाशाहों के बिरुध मुखर संघर्ष भी लालू जी की पहचान रही है।आज जब पुरे देश और खासकर गरीबों मजदूरों पर कोरोना नामक बिपदा है और सरकारी तंत्र एक साल के जश्न और चुनावी तैयारियों में डुबा है तो ऐसे समय में राष्ट्रीय जनता दल पर और भी ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम हरसंभव गरीबों को मदद में खड़े रहे।गरीब सेवा के उनके इसी जीवन दर्शन को देखते हुए राजद परिवार ने लालू प्रसाद जी के जन्मदिन को “गरीब सम्मान दिवस”के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।राष्ट्रीय जनता दल ने संकल्प लिया है की 11 जुन को गरीब सम्मान दिवस पर 72000 हजार एलईडी के माध्यम से वर्चुअल रैली नहीं बल्कि 73वें जन्मदिन पर कम से कम 73000 हजार गरीब लोगों को खाना खिलाया जाएगा।हर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले राजनेता श्री लालू प्रसाद जी के जन्मदिन पर यह जनसेवा राजद और पुरे बिहार की ओर से गरीबों को समर्पित होगा।साथ ही प्रखंड मुख्यालय के अलावा राजद का हर नेता कार्यकर्ता अपने अपने गांवों में गरीब सम्मान दिवस पर गरीबों को भोजन कराने का भी कार्यक्रम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button