अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विशेष बच्चों का स्कूल पहला कदम ने किया कोविड-19 जागरूकता शिविर का आयोजन।

धनबाद/अभिजीत दीप, नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष बच्चों की स्कूल पहला कदम की ओर से धनबाद स्टेशन में आज दिनांक 08.06.2020 दिन सोमवार को शाम 6 बजे कोविद-19 वैश्विक महामारी के लिए एक जागरूकता शिविर (कैंप) का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन धनबाद के डॉ आशुतोष (Cardiologist) के कर कमलों द्वारा किया गया।जागरूकता कैम्प में पहला कदम स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल जी, धनबाद के रोटी बैंक के सभी सदस्य उपस्थित थे।वहां उपस्थित गणमान्य लोगो ने पहला कदम स्कूल के इस अतुलनीय कार्य की काफी प्रशंसा की।इस जागरूकता कैंप में डॉ० आशुतोष जी ने लोगों को कोविद-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार वालों को तथा समाज को कैसे सुरक्षित रखा जाये के बारे में बताया उन्होंने लोगों से आग्रह किया की अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से परहेज करे विशेष जरूरत पर जब भी बाहर निकले तो पूरी बांह की कमीज, मास्क एवं चश्मे का प्रयोग करे।पहला कदम स्कूल की संचालिका अनीता जी ने लोगों से अनुरोध किया की वे कृपा करके किसी भी अफवाहों पर ध्यान देने बचें, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें।रोटी बैंक के सदस्यों ने जन साधारण को बताया की वो जब भी बहार से घर आये तब मास्क कपडे इत्यादि को अच्छी तरह से धो ले तथा हाथों को साबुन लगा कर कम से कम 20 सेकेंड तक धोये।अनीता अग्रवाल जी ने लोगो को घर में बने हुए गर्म भोजन ही ग्रहण कर ने तथा समय-समय पर गर्म पानी पीने की सलाह दी और अंत में वहां उपस्थित लोगों के बीच मास्क, हैंडग्लव्स, साबुन, सेनिटाइज़र इत्यादि जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया गया।अनिता जी ने सब से अनुरोध किया कि आप सब स्वयं अपनी सुरक्षा कर कोरोना को मात देकर संक्रमित होने से बच सकते है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!