ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : याद किए गए समाजसेवी सुमित अग्रवाल।

कम उम्र में ही लोकप्रिय बना था सुमित अग्रवाल, स्वच्छ और ईमानदार छवि वाले समाजसेवी के रूप में मिली पहचान।

किशनगंज/सुमित राज यादव, ठाकुरगंज नप के वार्ड 10 के निवासी कैलाश अग्रवाल के द्वितीय व छोटे पुत्र सुमित अग्रवाल का निधन सड़क दुर्घटना में 26 मई 2018 को हो गई थी।सुमित अग्रवाल एक सच्चे समाजसेवक, व्यवसायी, पत्रकार, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव, ठाकुरगंज यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे।सुमित अग्रवाल की पुण्यतिथि के दो वर्ष होने पर ठाकुरगंज के स्थानीय लोगों ने याद किया और उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।बड़े भाई अरविंद अग्रवाल ने काफी दुःखी मन से बताया कि 26 मई 2018 को सड़क दुर्घटना के कारण अल्पायु में ही छोटे भाई ईश्वर के पास चले गए। उसके जैसा कोई दूसरा नही हो सकता।जब तक सांस है इस सच को जीना होगा।दूसरा कोई विकल्प नहीं है।सुबह से ही विभिन्न सोसल मीडिया साइट्स पर ठाकुरगंज सहित अन्य जगहों से जुड़े लोगों की श्रद्धांजलि आती रही।ठाकुरगंज निवासी राजेश करनानी ने कहा कि बहुत कम समय में एक संवेदनशील समाजसेवी के रुप में सुमित ने अपनी छाप छोड़ी थी।हमेशा कमी खलती रहेगी।वहीं, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने सुमित अग्रवाल के दूसरे पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि अच्छे और सच्चे समाजसेवी स्व. सुमित अग्रवाल की कमी ठाकुरगंज वासियों को सदा महसूस होगी।ठाकुरगंज के मित्र सुमित राज यादव ने अपने साथ बिताए हुए लम्हों को याद करते हुए कहा कि बहुत ही नेक और हरदिल अजीज व्यक्ति थे।समाज के हर वर्ग में एक अलग छवि बनाने वाले बहुत ही कम उम्र में युवा सुमित गर्ग को आज भी सभी आदर और सम्मान से उनको याद करते है।ठाकुरगंज में श्याम महोत्सव आयोजन के सबसे सक्रिय और प्रथम एक्टिव मेमर थे। आज भी उनकी बहुत खलती है।पता नही चलता दो वर्ष कैसे बीत गए।समाज मे हर वर्ग की मदद बिना किसी संकोच औऱ स्वार्थ के करना मानो जीवन के दिनचर्या में शामिल हो।किसी की मदद करना और जानकारी प्राप्त होने की ज्ञान का सदुपयोग दूसरे की मदद करने वाले कम उम्र के सुमित अग्रवाल को करीब से देख पाया क्योंकि कई मामलों में उनके साथ रहा था।ठाकुरगंज नप के वार्ड पार्षद के चुनाव में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले भी ऐसे युवा थे।जो बिना किसी प्रचार-प्रसार के ही सम्मानजनक वोट भी प्राप्त किये थे।ऐसे समाजसेवी युवा की कमी ठाकुरगंज समाज को सदैव रहेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!