ताजा खबर

जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पटना, 30 जनवरी 2025

मुकेश कुमार/गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, वरीय नेता एवं पूर्व डीआईजी श्री ललन मोहन प्रसाद, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण रंजन, प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, जद(यू0) तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई0 रामचरित्र प्रसाद, श्री मोनी सिंह, ई0 श्री अशोक कुमार, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री अयान सोहेल, श्री सुनील ठाकुर, श्री रामबाबू कुमार, श्रीमती अर्चना कुमारी सहित पार्टी के कई नताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथी ही सभी नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी के युवाओं को बापू द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर देश एवं समाज की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। उनका उच्च विचार और सिद्धांत प्रेरणा का स्रोत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!