अररिया में लॉक डाउन हो रहा है शख्ती से पालन, लॉक डाउन को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेज..

लॉक डाउन का कमान स्वयं संभाल रही है अररिया पुलिस कप्तान धूरत सायली..बिना पास व बिना काम के इधर उधर भटकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही हैं।अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया में लोक डाउन का शख्ती के साथ किया जा रहा हैं।हर चौक चौराहो पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी हैं।लॉक डाउन का कमान स्वयं एसपी धूरत सायली संभाल रखी हैं।बिना पास व बिना काम के इधर उधर भटकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही हैं।अररिया एसएचओ किंग कुंदन लगातार नगर में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।इधर ज़िले के पलासी थानेदार के कुशल नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहो पर लॉक डाउन का असर दिखाई पड़ रहा हैं।आम लोगो के आवाजाही पर प्रतिबंध बना हुआ हैं।बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना पास वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही हैं। गुरुवार को थानेदार ओम प्रकाश के नेतृत्व में पलासी चौक पर लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने के लिए सभी पुलिस कर्मी मुस्तेद नजर आए।इस क्रम में थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद हैं।विभिन्न चौक चौराहो पर बिरेकेटिंग लगाई गई हैं।साथ ही साथ पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई हैं।थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि प्रशासन लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने के लिये कृतसंकल्पित हैं।बताया कि पलासी चौक पर पीएसआई राकेश सिंह, पीएसआई अनुराधा सिंह सहित पुलिस बल काफी सक्रिय हैं।