ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्य, समाग्री का वितरण

पटना/रीता सिंह, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्य, समाग्री का वितरण आशा देवी ,आनंद वाटिका, रोड नo-14 में सम्पन्न हुआ, पटना के वार्ड सख्या 32 में आज आनन्द जन विकास फाउंडेशन के द्वारा खाद्य, समाग्री, सेनेटाइजर, साबुन, मास्क, और आम अवाम से मिल कर लॉक डाउन नियमो, का पालन करने का निर्देश दिए, लॉक डाउन को देखते हुए, आम जनता के बीच आनन्द जनविकास फाउंडेशन के द्वारा खाद्य, समाग्री, का वितरण, आनंद वाटिका रोड नंबर 14बी अशोक नगर पटना 20 में आशा देवी द्वारा सम्पन्न हुआ।फाउडेशन के सचीव आशा देवी द्वारा, गरीबो, लचारो, अपंगों, को खाद्य सामग्री, सेनेटजर, मास्क, साबुन, इत्यादि देकर समाज की आम जनता की आवाज बनी कोरोना संक्रमण के शोसल डिस्टेंस के ख्याल रखते हुए, विश्व स्तरीय महामारी में, समाज की दायित्वों को समझी, और पूण्य की भागी बनी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!