औरंगाबाद : लॉक डाउन टू में सोशल डिसटेंशिंग बनाने के लिए सेवा में जुटे स्काउट गाइड:-श्रीनिवास

औरंगाबाद/मयंक कुमार, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन टू में सोशल डिसटेंशिंग बनाने के लिए औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत स्काउट और गाइड के कैडेटों को सेवा हेतु आदेश जारी किया था।जो बुधवार से देखने को मिला रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु स्काउट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो 15 अप्रैल से सभी स्काउट गाइड अपने-अपने प्रखंड के चयनित स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन हो, को लेकर सेवा में लग गए हैं।जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर स्काउट गाइड की प्रतिनियुक्ति की गई है।स्काउट गाइड को वेसे जगहो पर लगाया जा रहा है जहां लोगों की ज्यादा भीड़भाड़ होने की उम्मीद होती है।बताया कि बैंकों में आ रहे हैं उपभोक्ताओं को पंक्ति में सोशल डिस्टेंसिंग में रहने के लिए पाठ को पढ़ा रहे हैं।कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार चयनित भीड़भाड़ वाले जगह जैसे सब्जी मंडी, किराना दुकान, बैंक आदि जगहों पर स्काउट गाइड की सेवा के लिए लगाया जा रहा है। कहा कि प्रथम दिन बुधवार को औरंगाबाद, कुटुंबा, महाराजगंज, नबीनगर, टंडवा, बड़ेम, रफीगंज, गोह, हसपुरा, दाउदनगर, ओबरा, मदनपुर में 126 की संख्या में टोली बनाकर सेवा में अभी तक सेवाकार्य कर रहे हैं गुरूवार को संख्या में और बढ़ने की संभावना है।जनता की सेवा के लिए प्रशासन के साथ स्काउट गाइड की सेवा विगत कई वर्षों से लगातार चलती आ रही है।इनकी कार्य की सराहना प्रशासन के साथ आम लोग करते आते हैं। छठ मेला, देव महोत्सव, उमगा महोत्सव, पल्स पोलियो, सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ सरकार के विभिन्न रैली एवं कार्यक्रमों में निस्वार्थ सेवा के रूप में स्काउट गाइड को देखा जाता है।जो बुधवार को 126 स्काउट गाईड को श्रीनिवास कुमार के द्वारा प्रशिक्षित करने के बाद कोविड 19 से बचाओ के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सेवा कर्मवीर स्काउट गाइड को मैदान में उतार चुके हैं।