किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पिछला पंचायत के बरारो में एएमयू डायरेक्टर के हाथों ए आर इण्टर प्राईजेज का भव्य उद्घाटन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पिछला पंचायत में रविवार को ए०आर० इण्टर प्राईजेज का भव्य उद्घाटन किया गया। जहां इस उद्घाटन समारोह में किशनगंज जिला एंव आस पास के सैंकड़ो गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इसका उद्घाटन किशनगंज एएमयू सेंटर के डायरेक्टर हसन इमाम ने किया। इस अवसर पर हसन इमाम ने कहा कि किशनगंज जिला में काम करने के बहुत अवसर मौजूद हैं आवश्यकता है इच्छा शक्ति से आगे बढ़ने की उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला में बहुत सी ऐसी पैदावार भारी मात्रा में होती है जिसका लाभ बाहर चला जाता है। जरूरत है कि किशनगंज जिला में छोटे छोटे लघु उद्योग लगाये एंव आत्म निर्भर बनें। ए०आर० इण्टर प्राईजेज की स्थापना पर उन्होंने अहमद रेज़ा, शाहिद रेज़ा को शुभकामनाए दी। इस अवसर यहाँ उपस्थित समाज सेवी हाजी अली रेज़ा सिद्दिकी ने कहा कि इसके दूरगामी परिणाम निलेंगे और दूसरे लोगों को भी ऐसे लघु उद्योग लगाने की प्रेरणा मिलेगी। अहमद रेजा एंव शाहिद रेजा ने बताया कि यहा पुरूष एंव महिलाओं के हर प्रकार के कपड़े जिंस पैंट, शर्ट, टी शर्ट, स्कूल ड्रेस इत्यादी तैयार किया जायेगा जो बाजार से कम मूल्य पर लोगों को मिलेगा।यहाँ उपस्थित लोगों में मास्टर मतिउर्रहमान, मो० मोअज्जम एंव हाजी अली रेजा सिद्दीकी ने ए०आर० इण्टर प्राईजेज के संचालक को बधाई दी एंव इसकी सफलता की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!