अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत..

ओबरा/मयंक कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के दौलतपूर गंज निवासी लाला मेहता का 25 वर्षिय पुत्र धनंजय मेहता बुधवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपने खेत पर सब्जि फसल को पवन करने जा रहा था।इसी दौरान उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एलटी का तार टूटकर गिरा हुआ था।जैसे ही युवक का पैर उस तार पर पड़ा वह जोर का झटका खाकर गिर गया।घटना को देख आस पास के लोग चीखने चिल्लाने लगे।आनन-फानन में परिजनों ने उसे ओबरा निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया। लेकिन यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने औरंगाबाद रेफर कर दिया।इलाज के लिए औरंगाबाद जाने के क्रम में वह अपना दम तोड़ दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उस जगह पर एलटी का तार बिल्कुल जर्जर था।जो बुधवार की सुबह टूट कर गिर गया था। परिजनों ने बताया कि मृतक धनंजय मेहता अपने घर पर रहकर टेंट हाउस चलाता था।साथ ही साथ वह खेती में अपने पिता का हाथ बटाता था।मृतक का 5 वर्ष पहले शादी हुआ था।उसके दो बच्चे हैं तीन वर्षीय सलोनी कुमारी तथा दो वर्षीय शिवम कुमार है।बताया गया कि वह सीधा-साधा एवं मेहनती लड़का था।उसके मौत से गांव में मातम का माहौल बन गया है।वहीं परिजन तथा पत्नी रूधा देवी को जैसे ही मौत कि सूचना मिला वैसे ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया जानकारी देते हुए ग्रामीण डॉ रामेश्वर कुशवाहा सुनील पांडे कन्हाई प्रसाद ने बताया  कि घर के बगल में एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर गड़ा हुआ है वही जर्जर तार होने के कारण इस तरह का हादसा हुई है कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को उक्त जर्जर बिजली के तार को बदलने को लेकर गुहार भी लगाई गई थी परंतु उसे नजरअंदाज कर दिया गया। घटना से पीड़ित परिवार के द्वारा बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!