ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : छात्र संघ चुनाव की गहमा-गहमी शुरू, मारवाड़ी कॉलेज ने जारी की औपबंधिक छात्र मतदाता सूची..

दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज (11 जनवरी) 14 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 16 एवं 17 को होगा नामांकन 28 जनवरी को होगा मतदान..किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्र-संघ चुनाव, 2020 की प्रक्रिया शुरू होते ही मारवाड़ी कॉलेज में चुनावी गहमागहमी तेज हो गई है।प्रधानाचार्य-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द ने गुरुवार को महाविद्यालय की औपबंधिक छात्र मतदाता सूची जारी कर दी है।इसमें नामांकित 3784 छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज हैं।पूर्णिया विवि के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम में नामांकित 2192 एवं स्नातक द्वितीय खंड में नामांकित 1592 छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाया गया है।मतदाता सूची में नाम जोड़ने या घटाने के संदर्भ में 11 जनवरी तक विधिवत दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गए हैं।प्रधानाचार्य ने बताया कि 14 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष (सभी एकल पद) तथा काउंसिल सदस्यों के पदों के लिए नामांकन की तिथि 16 एवं 17 जनवरी है।नाम वापसी की तिथि 18 जनवरी है।संवीक्षा 19 को होगी।पदवार वैद्य अभ्यर्थियों की अंतिम सूची 20 जनवरी को जारी होगी।प्रधानाचार्य डॉ. दास ने बताया कि 28 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन संध्या 6 बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदाता बने छात्र-छात्रा महाविद्यालय द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान कर सकेंगे। सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत किये जा रहे हैं।पांच शिक्षक बनाए गए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी छात्र संघ चुनाव, 2020 की पूरी प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द ने पांच वरीय शिक्षकों को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है।इनके नाम हैं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. यू.सी. यादव, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्ण देव पोद्दार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार सिंह।ये सभी 09 जनवरी से 28 जनवरी तक चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का उत्तरदायित्व निर्वहन करेंगे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!