ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज सूबे के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ठाकुरगंज में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत भातडाला पोखर का किया शुभ उद्घाटन..

19 जनवरी को आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए लोगों से किया अपील..

  • जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनांक-06.01.2020  को ठाकुरगंज नगर पंचायत के भातडाला पोखर पहुंचे।जहां जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
  • मुख्यमंत्री निर्धारित समय 3 बजे के बाबजूद ढाई घंटे विलंब से पहुंचे।पूर्व में हेलीकाप्टर से आने के कार्यक्रम में आये परिवर्तन के बाद सड़क मार्ग से ठाकुरगंज पहुंचे श्री कुमार का स्वागत प्रभारी मंत्री लक्ष्मेसश्वर राय, जदयू विधायक नौशाद आलम, विधायक मुजाहिद आलम ने किया।
  • पशु एंव मत्सय संसाधान विभाग द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति से संबन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी थी।इस कैंप में रियरिंग तालाब निर्माण, नया तालाब निर्माण, आद्र भूमि का विकास, लाइव फिश कैरियर, मछली सह मुर्गी पालन, तीन पहिंया एवं चार पहिंया वाहन वितरण, नलकूप एंव पम्प सेट आदि योजनाओं में दिये जाने वाली अनुदान कि जानकारी दी गयी।
  • स्वास्थ्य विभाग-रोगीयों के लिए पोषण सहायता योजना, आयुष्मान भारत पखवारा, पुरुष नसबंदी, काॅपर-टी आदी योजनाओं के बारे जानकारी से संबंधित प्रदर्शनी लगायी थी।यहां सिविल सर्जन मौजूद दिखे।
  • समेकित बाल विकास विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण के सूत्र सीएएस मोबाइल एप के द्वारा सही पोषण देश रोशन, सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रदत्त सेवाएं व योजनाएं आदी की जानकारी दी गयी थी।
  • समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषागं अंतर्गत इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, कबीर अंतयोष्ठि योजना आदी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे।
  • जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र, किशनगंज द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी स्टाल पर आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम आदि योजनाओं संबंधित जानकारी दी गयी थी।
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर पंचायत के अधीन स्वयं समूह के के महिलाओं द्वारा स्वादिष्ट फास्ट फूड कि दुकान, कौशल प्रशिक्षण घर में बेकार पड़े सामानों से सजावट और अन्य उपयोगी सामानों की स्टाल लगायी गयी।
  • कृषि प्रधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा लगाये गये स्टाल पर टिसु कल्चर केला, चाय, तेजपत्ता, पान, गोलमिर्च, ड्रिपसिचाई पद्धति, इलहाबादी सुरखा अमरूद, इलहाबादी सफेदा अमरुद, गोभी, हल्दी, सुपाड़ी, लहसुन, प्याज, मुली, बंधा गोभी इत्यादि दर्शाये गये थे।इस दौरान अत्याधुनिक सिंचाई प्रणाली का प्रदर्शन हुआ।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही।कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ पूरे शहर के गलियारों में भी जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती के कारण पूरा शहर पुलिस छावनी में बदला रहा।सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।इसके लिए डॉग स्क्वाइड दस्ता भी पूरे शहर व कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते दिखा।शहर में प्रवेश और निकलने वाले सारे रास्तों को सील कर दी गई थी।चप्पे-चप्पे पर बिहार पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहें।सभी सर्किल के थानाध्यक्ष अपने जवानों के साथ शहर में बनाये गये बिभिन्न बेरीगेट में तैनात दिखे।कई रूट को पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी।सीएम के प्रवेश के रास्तों में शहर के सभी पॉकेट रास्तों बांस की बेरिकेड्स से को बंद कर दी गयी थी।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी, डीडीसी, एसडीओ सहित पूरे प्रशासनिक अमला सुबह ही ठाकुरगंज पहुंच गये और सुरक्षा की व्यवस्था की समीक्षा के बाद संतुष्ट हो हैलीपेड पर पहुंच गये।सुबह से हेलीपैड स्थल पर साफ सफाई और पानी पटाने के कार्य जारी रहा।हैलीपेड से लेकर भ्रमण स्थल तक की गयी बैरेकेडिंग इतनी मजबूत थी कि कार्यक्रम के दौरान कोई अफरातफरी नहीं रही।मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार योजनाओं की समीक्षा को लेकर आराम से भ्रमण कर योजनाओं का अवलोकन करते नजर आये।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बैरेकेडिंग के पीछे खड़े ग्रामीण व मुख्यमंत्री को देखने आये आसपास के लोग भी काफी शांत दिखे।मुख्यमंत्री ने भातढाला पोखर की तारीफ की।इस दौरान तालाब के चारों ओर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने व देखने उमड़े लोगों के द्वारा आवाज देने व नारेबाजी करने पर मुख्यमंत्री हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन भी करते रहे।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में दिनांक-06.01.2020 की शाम किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के भातडाला पोखर पहुंचे।सीएम ने कहा कि पर्यावरण संकट आज वैश्विक समस्या बन गई है।बिहार में भू जलस्तर नीचे जा रहा है।इसी सिलसिले में हमारा यह जल जीवन हरियाली अभियान चल रहा है।सभी लोगों की सहभागिता से यह अभियान और तेज होगा।यात्रा के बाद पूर्णिया जिले के लिए सीएम रवाना होने से पूर्व दो मिनट पत्रकारों से मुखातिब होते उन्होंने कहा कि हमने जो जल जीवन अभियान शुरु किया है कल इसे पूरा देश अपनाएगा।19 जनवरी को मानव श्रृंखला बन जाएगी और लोग जल जीवन हरियाली का संकल्प दोहराएंगे तो यह जल जीवन हरियाली अभियान और तेजी से चलेगा।पर्यावरण संरक्षण का लाभ अभी आपको और भविष्य में आनेवाली पीढ़ियों को मिलेगा।मौसम खराब रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हेलीकॉप्टर की बजाया अररिया से सड़क मार्ग से ही किशनगंज के ठाकुरगंज की यात्रा करनी पड़ी।जिस कारण अपने निर्धारित समय शाम 3 बजे से लगभग पौने दो घंटा विलंब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचे।करीब आधे घंटे में भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण, कर भातडाला पोखर कैंपस में सीएम ने पौधरोपण भी किया।विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास मेला का उद्घाटन किया।फिर सीएम ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।इस दौरान परिवहन योजना के लाभुकों को गाड़ी की चाभी प्रदान की।सतत जीविकोर्पजन योजना के तहत विभिन्न स्वंयसेवक समूहों को 1 करोड़ 16 लाख 20 हजार का चेक वितरण किया।करीब 30 मिनट भातडाला पोखर का निरीक्षण के दौरान सीएम वापस सड़क मार्ग से पूर्णिया लौट गए।इस दौरान प्रभारी मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधायक नौशाद आलम, विधायके मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, प्रधान सचिव चंचल कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, आईजी विनोद कुमार, डीएम हिमांशु शर्मा, एवंजिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button