किशनगंज : आज़ाद इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से लड़कियों की शिक्षा और स्कूल को लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाने के सम्बन्ध में राजनैतिक नेतृत्व के साथ बैठक..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आज़ाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के सौजन्य से लड़कियों की शिक्षा और स्कूल को लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाने के सम्बन्ध में राजनैतिक नेतृत्व के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किशनगंज के सांसद माननीय मोo जावेद आज़ाद मौजूद थे।इस कार्यक्रम में बहादुरगंज प्रखंड से आये शिक्षक भी मौजूद थे।जिसमे खरसेल, चिकबारी, चुन्नीमारी, डर्निया, दमदमा, मोर्मला और और अल्टाबरी स्कूल से शिक्षाल एवं वार्ड मेम्बर उपस्थित थे।माननीय सांसद ने शिक्षकों के साथ छात्राओं द्वारा स्कूल में होने वाली समस्याओं पर खुल कर चर्चा किया।शिक्षकों ने अपने अपने स्कूल की समस्याओं को दर्शाते हुए सांसद को आवेदन दिया।इसके बाद माननीय सांसद ने उनके आवेदन पर गौर करके उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।बहादुरगंज प्रखंड से आई प्रोजेक्ट टीचर ख़ुर्शीदा ने अपने गाँव कोईमारी में स्कूल न होने से बच्चों को जो समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसके बारे में सांसद जी को बताया और गाँव वालों की ओर से लिखित आवेदन किया।इस पर भी सांसद ने अपनी ओर से कोईमारी में जल्द स्कूल खोलने के लिए प्रयास करने का वादा किया।ज्ञात हो कि ये बैठक बहादुरगंज प्रखंड में चल रहे आज़ाद इंडिया फाउंडेशन और मलाला प्रोजेक्ट के सहयोग से किया गया है।बहादुरगंज के गोपालपुर, गुआबारी, गांगी, चिकबारी, चुन्नीमारी, खरसेल, दमदमा, पटकोई, झिलझिल्ली, सितगच जैसे जगहों में शिक्षा केंद्र चल रहे हैं जिसमे 10-14 साल की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है।पुरे बैठक में आज़ाद इंडिया फ़ाउंडेशन की ओर से परवेज़ राजा, और ताबिश अख्तर, सुपरवाइजर गीतिका शर्मा, असलम और अयाज़ अंजुम मौजूद थे।