किशनगंज : बस स्टैंड में बनेगा पुलिस पिकेट जहां से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर रखी जायेगी नजर-नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार

पश्चिमपाली, चूड़ीपट्टी, फलचौक, स्टेशन रोड, धर्मगंज व कलटैक्स चौक तक हटाएं जाएंगे अतिम्रमण।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की पूर्व घोषणा के अनुसार प्रशासन शनिवार को पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर गए और बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई। नगर परिषद के अधिकारी, कर्मी, वाहन व बॉबकट मशीन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। प्रशासन की तैयारी देख सड़क किनारे जिला परिषद के डाकबंगला के आगे तक लोग खुद अपनी दुकानें हटाने लगे। सड़क पर अवैध रूप से बसे लोगों को बलपूर्वक हटा दिया गया। बस स्टैंड में आश्रय स्थल के सामने घर बनाकर रह रहे लोगों ने इसका विरोध भी किया। महिलाएं प्रशासन के सामने आकर अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम पर सवाल उठाने लगी। महिलाओं का कहना था कि सरकार व जिला प्रशासन रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराएं, तभी यहां से जगह खाली करेंगे। महिलाओं ने सरकार व प्रशासन को कोसते हुए कहा कि एक इंच भी जमीन रहने के लिए नहीं है। आज तक सरकार या जिला प्रशासन ने तीन डिसमल जमीन नहीं दी। यहां प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को बिहार बस स्टैंड परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग आदेश का पालन कर रहे हैं। सरकारी जमीन से हटना ही होगा। हालांकि उन्होंने बच्चे-बच्चियों को देखते हुए तत्काल आश्रय स्थल में शरण लेने की इजाज़त दी। बस स्टैंड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करवाने के बाद नप कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बस स्टैंड के पास एक पुलिस पिकेट बनाया जाएगा जिसका कार्य शनिवार से शुरू है जहां से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखी जाएगी।
अतिक्रमण से हटाए गए लोगों ने कहा कि डीएम से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे। आपको मालूम हो कि गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि अभियान अभी सात दिनों तक लगातार जारी रहेगा। आपको बताते चले कि जिला प्रशासन द्वारा 23 से 25 जनवरी तक पूरे शहर में 27 जनवरी से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से दिया गया है।
इसके बावजूद लोग सरकारी जमीन पर अड़े रहे। नप कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अभियान लगातार सात दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमपाली, चूड़ीपट्टी, फल चौक, स्टेशन रोड, धर्मगंज चौक एवं कलटैक्स चौक तक सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटाया जाएगा। आपको बताते चले कि जिला प्रशासन द्वारा वर्ष में तीन बार यह अभियान चलाया जाता है। लोगों को सरकारी जमीन से हटा दिया जाता है।
लेकिन चंद दिनों के बाद ही लोग पुनः खाली कराए गए जमीन पर काबिज हो जाते हैं। जबकि नियमत: खाली कराए गए जमीन पर पुनः कब्जा नहीं हो इसका दायित्व स्थानीय प्रशासन की है। लेकिन यहां ऐसा कभी नहीं हुआ। देखना दिलचस्प होगा कि कितने दिन तक इस बार अतिक्रमण मुक्त रह पाएगा। नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि नप के इंजीनियर को स्प्ष्ट निर्देश दिया गया है कि खाली कराए गए जमीन पर मिट्टी डालकर घेराबंदी कराएं। ताकि यहां पार्किंग स्टैंड बनाया जा सके। अतिक्रमण मुक्त करवाने के बाद खाली जमीन की तस्वीर स्थानीय थाना को हैंडओवर करवाया जाएगा।