अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औरंगाबाद : शराबी को पुलिस ने भेजी जेल..

बारुण/मयंक कुमार, औरंगाबाद शराब के नशे में हंगामा करना एक व्यक्ति को मंहगा पड़ गया।बारुण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के बारुण भुइया टोली के समीप कैमूर जिले के सोनहन थाना के सुखरीपुर गांव के दशरथ राम शराब के नशे में शोर गुल व आने जाने वालों को गाली गलौज कर रहा था।जिसकी सूचना आसपास के लोगो के द्वारा पुलिस को दी गयी।जिसके उपरांत उसे पकड़ कर मेडिकल जांच कराया गया।जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई।जिसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।