किशनगंज : डीएस कॉलेज विजेता व मारवाड़ी कॉलेज बना उपविजेता अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट सम्पन्न..

किशनगंज-धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विवि अन्तर्गत अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट, 2019-20 के अंतिम दिन शनिवार को सभी स्पर्द्धाओं का फाइनल मैच खेला गया।पुरुष एकल स्पर्द्धा में डीएस कॉलेज, कटिहार के कुणाल कुमार सिंह ने मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के ओसैद अली को 11-4, 11-5 एवं 11-4 के सीधे सेट में 3-0 से परास्त किया और विजेता घोषित हुआ।महिला एकल स्पर्द्धा में एमजेएम महिला कॉलेज, कटिहार की पूजा कुमारी केबी झा, कटिहार की कुमारी सोनाली को 11-5, 11-7 एवं 11-4 के सीधे सेट में 3-0 से परास्त कर चैम्पियन बनी।मिक्स्ड डबल स्पर्द्धा में डीएस कॉलेज, कटिहार के कुणाल कुमार सिंह व एमजेएम कॉलेज, कटिहार की पूजा कुमारी की जोड़ी ने बीएमटी लॉ कॉलेज, पूर्णिया के प्रशांत झा व केबीझा कॉलेज, कटिहार की कुमारी सोनाली की जोड़ी को 11-4, 11-8 एवं 11-9 के सीधे सेट में 3-0 से हरा दिया।मिक्स्ड डबल स्पर्द्धा में मारवाड़ी कॉलेज के आनंद कुमार व मारवाड़ी कॉलेज की ही समन आरा की जोड़ी तीसरे स्थान पर आई।सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. के.डी. पोद्दार एवं अन्य शिक्षकों ने बारी-बारी ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।इसके पहले हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है।अब खेल के माध्यम से भी छात्र नवाब बन सकते हैं।एथलेटिक्स में हिमा दास, बैडमिंटन में पीवी संधू, क्रिकेट में सचिन-धोनी इसके उदाहरण है।खेल से छात्र अनुशासित भी होता है।डॉ प्रसाद ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज के इतिहास में पहली बार अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित हुआ है।इसके लिए महाविद्यालय परिवार कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करता है।दो दिवसीय टूर्नामेंट में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, एमजेएम महिला कॉलेज, कटिहार, डीएस कॉलेज, कटिहार, नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज, आरके साहा महिला कॉलेज, किशनगंज, बीएमटी लॉ कॉलेज, पूर्णिया की टीमों ने भाग लिया।सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले गए। यानी हारने वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होता गया। विवि की ओर से राष्ट्रीय अम्पायर सह चीफ रेफरी जय प्रकाश शर्मा एवं अंजय कुमार राय ने अम्पायर के रूप में मैच के सारे निर्णय दिए।इन दोनों को भी प्रो. केडी पोद्दार व डॉ. सजल प्रसाद ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समापन अवसर पर प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डांगर, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुनीता, प्रभारी पीटीआई आरके गुंजन, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आरके गुंजन ने कहा कि इस आयोजन में विवि के खेल पदाधिकारी अमीरुल खान एवं अन्य पदाधिकारियों का भी विशेष मार्गदर्शन मिला।